छपरा, अगस्त 25 -- मकेर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भाथा बऊली बांध पर रविवार को देर संध्या मोटरसाइकिल सवार ने पचपन वर्षीय महिला शिव झरी देवी को जोरदार टक्कर मार दी। वह वहीं बेहोश होकर गिर गई। आनन फानन में गांव वाले ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर लेकर आयें जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया। परिजन सदर अस्पताल छपरा लें गये वहां से पी एम सी एच पटना रेफर कर दिया गया। परिजन इलाज के लिए पटना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराये जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह में मौत हो गई। शिव झरी देवी भाथा बऊली गांव के हरेंद्र सिंह की पत्नी बताई जाती है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिव झरी देवी अपनी छोटे पोता को लेकर बांध पर सामान खरीदने आईं थीं कि घटना घट गई। दीपावली की पूर्व संध्या पर नमामि गंगे घाट पर ...