चक्रधरपुर, फरवरी 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता । सड़कों पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर अब चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को नगर परिषद टीम द्वारा जांच शुरु कर दिया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव व सीटी मैनेजर राहुल अभिषेक ने गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा, कहा कि भविष्य में दुकान के आसपास कचरा मिलने पर जुर्माना वसुला जाएगा। नगर परिषद के सीटी मैनेजर, सुपरवाइजर और सफाईकर्मी वैसे दुकानदार पर नजर रखेगी, जो सड़क पर ही कचरा फेंकते हैं तथा दुकानदान से निकलने वाला कचरा फैलता हैं तो टीम द्वारा 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर परिषद काफी समय से प्रयास कर रहा है। मुख्य सड़कों के किनारे बाजारों तथा गली मोहल्ले में कूड़ा कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन भी ल...