गिरडीह, मई 17 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। केंद्र तथा राज्य की सरकारों द्वारा विकास को गति देने के उद्देश्य से सड़क निर्माण कार्य कराये जा रहें है पर विभागीय अधिकारियों के मिली भगत से संवेदको द्वारा निर्माण कार्य मे भारी अनियमित्ता बरती जा रही है। ऐसा ही मामला डोरंडा पी डब्ल्यू डी मुख्यमार्ग से महथासार भाया तेलोडीह लगभग 12 किलोमीटर तक 845.45 लाख रुपये की आंकलित राशि से आर एन एस कंट्रक्शन प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाये जाने वाली पक्की सड़क निर्माण कार्य के सुरुवती दौर से ही अनियमित्ता बरती जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो सड़क निर्माण कार्य में सड़क की खुदाई कर बोल्डर और डस्ट डाल कर रोलर चलना था। पर बोल्डर और डस्ट के बजाय बगैर खुदाई किए मिट्टी और बोल्डर डालकर जैसे-तैसे छोड़ दिया गया है। गार्डवाल निर्माण में भी भारी अनियमित्ता बरती जा रही है। गा...