भभुआ, अक्टूबर 11 -- पेज चार की खबर सड़क तक पहुंची पेड़ की टहनियां, आवागमन में बाधा भभुआ-बेलाव सड़क के बीच कई स्थानों पर सड़क तक पहुंचा पेड़ की टहनियां वाहन चालक सड़क तक पहुंचे पेड़ की टहनियों एवं झाडियों को छटवाने की कर रहे मांग भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन व पथ निर्माण की अनदेखी के कारण सड़क किनारे लगे पेड़ की टहनियां और झाडियां बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है। दो जिला कैमूर व रोहतास को जोड़ने वाले काफी व्यस्ततम भभुआ-बेलाव पथ में दोनों किनारे लगे पेड़ की टहनियां व झाड़ियां सड़क तक पहुंच गई है। इस कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। कभी-कभी तो पेड़ की टहनियों से बचाकर चलने के दौरान लगता हैं, विपरीत दिशा से आ रहे वाहन आपस में टकरा जाएंगे। सड़क चकाचक हैं इसलिए वाहन तेज रफ्तार में दौड़ लगा रहे हैं। सड़क से जुड़े सेमरा, धरवार, नावागांव, सिझुआ...