पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- बैसा, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत आसियानी पंचायत के खाताटोली से बरडीहा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क के ध्वस्त डायवर्सन के उपर से कनकई नदी की तेज धारा बहने लगी है। इससे इस सड़क मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जाहिद आलम, रिजवान आदि ने बताया कि साल 2017 के बाद सब इस ध्वस्त डायवर्सन को बनाने को लेकर कई बार सांसद, विधायक सहित प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गुहार लगायी जा गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसकी वजह से इसके पास से होकर गुजरने वाली कनकई नदी के उफनाने से इस डायवर्सन के ऊपर से नदी की तेज धारा बहने लगी है। इससे बालुटोला गांव सहित बरडीहा गांव पर एक बार फिर से खतरा बढ़ गया है। इसके कटने से एक हजार की आबादी का प्रखण्ड मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट गया है। नदी का पानी बढ़ रहा है और उसक...