चतरा, जुलाई 22 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मंधनियां पंचायत स्थित सिकनी गांव के समीप पीसीसी पथ का एक बड़ा हिस्सा पानी के लगातार रिसाव के कारण टूट गया है। सड़क में करीब पांच फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा बन जाने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। अब न तो वाहन गुजर पा रहे हैं और न ही पैदल चलना सुरक्षित रह गया है। इस मार्ग के बाधित होने से सिकनी, गोदगोदिया, कोड़राटांड़, धमधमा, सुलमा समेत दर्जनों गांवों के लोग मुख्यालय से कट गए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार मरीजों और दैनिक मजदूरी करने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि सड़क का यही मार्ग इन गांवों के लिए जीवन रेखा जैसा है, इसके टूटने से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी थम सी गई है। ग्रामीणों ने इस दुर्दशा के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि वन ...