मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर चौक पर सोमवार को सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व सत्याग्रह उपवास किया। लोगों ने पिलखी हरपुर से तेपरी (बड़गांव-शंकर पथ) तक वर्षों से जर्जर सड़क के चौड़ीकरण के साथ सड़क जीर्णोद्धार की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। मौके पर पहुंचे सीओ अंकुर राय ने लोगों से बातचीत की। समिति की ओर से सीओ को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति के संयोजक धीरज कुमार ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के उत्तरी किनारे हरपुर बांध से पिरापुर, पीयर, रामपुरदयाल, रतवारा, महेशपुर, तेपरी होते हुए यह सड़क सैदपुर पूसा से समस्तीपुर जिले को जोड़ती है। प्रखंड की लाइफलाइन माने जाने वाली यह सड़क बीते 10 साल से बदहाल है। लोगों को प्रखंड व जिला मुख्यालय, केंद्रीय कृषि विद्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस, अस्पताल, बैंक, स्कू...