चतरा, जून 28 -- चतरा शहर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या आम जनता के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है। मुख्य बाजार, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर हर रोज लंबा जाम लगना आम बात हो गई है। शुक्रवार को पेट्रोल पम्प के समीप मारवाड़ी मुहल्ला मोड़ के पास दिन भर जाम रहा। शुक्रवार का यहां साप्ताहिक हाट लगता है, जिस कारण भीड़ अधिक होती है। ऐसे में हर घंटें यह मोड़ जाम रहा। इस जाम में लोग घंटों फंसे रह जाते हैं जिससे समय पर कोई काम नहीं हो पाता है। ट्रैफिक नियंत्रण की यहां कोई व्यवस्था नहीं है। छोटी बड़ी सभी गाड़ियां इसी रोड से पास करती है जिससे जाम और भ्यावह रूप ले लेता है। क्योंकि चतरा शहर के समीप कोई बाईपास रोड नहीं है। एक ही रोडसे भारी वाहन हो या फिर कोयला लदा वाहन, छोटी गाड़ियां के साथ साथ आम जनता का यही एक रास्ता है। ऐसे में जाम लगना आम हो गया है। ट्रैफिक...