सीतामढ़ी, मई 26 -- पुपरी, एक संवाददाता। पुपरी शहर के आजाद टावर चौक पर जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन गम्भीर बनती जा रही है। सड़क जाम रहने स्व आमलोगों के साथ अधिकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को निजी कार्य से निकले डीएसपी को जाम की समस्या से रु ब रु होना पड़ गया। डीएसपी को वाहन से उतरने के लिए सुरक्षा कर्मी का सहारा लेना पड़ गया। फलस्वरूप वाहन से उतरने के साथ सड़क जाम करने वाले छोटे दुकानदार व ढेला लगाकर फल बेचने वाले दुकानदारों को खदेड़कर बाहर कर दिया। इससे डीएसपी को परेशानी उठानी पड़ी। डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि सड़क व चौक चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर प्रशासन को कदम उठाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...