बगहा, दिसम्बर 26 -- मझौलिया। शुक्रबार को थाना परिसर में संपन्न एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सड़क जाम से निजात पाने के लिये गोलंबर चौक पर लगे अस्थायी अतिक्रमण को दो दिनों में हटा लिया जायेगा।साथ ही एक पखवारा के अंदर स्थायी अतिक्रमण को हटाया जायेगा।मौके पर उपस्थित व्यवसायियों और अतिक्रमणकारियों ने हामी भरी।थाना से लेकर अंचल कार्यालय तक मुख्य सड़क पर 03 फ़ीट छोड़कर ही सब्जी हट्टा लगेगा। निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमित भूमि को दुकानदार स्वत: हटा लेंगे, अन्यथा अंचल प्रशासन बुलडोजर चलाकर सड़क जाम से मुक्ति दिलायेगा। बैठक में बीडीओ डॉ .राजीव रंजन कुमार, सीओ राजीव रंजन, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, एसएचओ अवनीश कुमार, सुगर इंडस्ट्रीज के जीएम केन शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एजीएम एचआर रमाकांत मिश्र ,चीफ केन मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह ,प्रवंधक सिक्योरिटी जय...