बलिया, अप्रैल 17 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चरौंवा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पोस्टर फाड़े जाने से नाराज लोगों को सड़क जाम करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उप निरीक्षक की तहरीर पर जयंती समिति के अध्यक्ष समेत 22 लोगों पर नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क जाम करने, पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उप निरीक्षक वरुण कुमार राकेस के अनुसार चरौंवा में डॉ भीम राव आंबेडकर का पोस्टर फाड़ देने को लेकर लोगों ने कसेसर-बेल्थरारोड मार्ग को जाम कर दिया था। इस दौरान उन लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। काफी समझाने के बाद भी मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने किसी तरह बातचीत कर रास्ता खाली करवाया। एसआई के अनुसार चक्का जाम के चलते एम्बुलें...