सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- शिवहर। शिवहर शहर में जाम की समस्या दिनानुदिन बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। शहर की मुख्य सड़क पर वाहनों के अत्यधिक दवाब के कारण प्रतिदिन जाम स्थिति बनी रहती है। सबसे अधिक जाम की समस्या दिन के 10 से शाम पांच बजे तक रहती है। नगर के जिरोमाईल चौक से रजिस्ट्री चौक तक बस ट्रक आदि बड़े वाहनों के प्रवेश करते ही जाम की स्थिति कायम हो जाती है। प्रतिदिन दोपहर में निजी स्कूलों में छुट्टी होने पर निश्चित रूप से जाम की स्थिति कायम हो जाती है। जिससे सबसे अधिक फजीहत स्कूली बच्चों और महिलाओं को होती है। उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। जाम के कारण नगर के रजिस्ट्री चौक से जिरोमाईल चौक तक करीब ड़ेढ़ किलोमीटर की दुरी तय करने में आधा घंटा से लेकर 45 मीनट तक का समय लग जाता है। शहर के बीचोबीच से सड़क गुजरने के ...