लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- बुधवार को सिंगाही-बेलरायां के बीच हाईवे पर अपनी जेसीबी से स्टंट करके रील बनाने वाले युवक की जेसीबी पुलिस ने सीज कर दी है। उस पर खुली सार्वजनिक रोड पर स्टंट करने और ट्रैफिक बाधित करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि बुधवार को सिंगाही-बेलरायां रोड पर एक युवक सड़क पर खतरनाक ढंग से जेसीबी चलाकर और फिर इसे सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक गेट की तरह खड़ा करके हुए रील बना रहा था। इससे यातायात प्रभावित होने के साथ ही राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जेसीबी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...