छपरा, जुलाई 18 -- मकेर । थाना क्षेत्र के एन एच 722 बाई पास में चौदह जुलाई की रात सड़क दुघर्टना में मौत के बाद पुलिस को शव नहीं उठाने देने व पत्थर बाजी करने को लेकर राजस्व अधिकारी नवीन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया है कि सड़क दुघर्टना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गई थी वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी था। जख्मी युवक को पुलिस इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर ले गई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया। उधर पुलिस जब मृत युवक का शव उठाने लगी तो कुछ असामाजिक तत्व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर पत्थर बाजी करनें लगें । सूचना पर वरीय पदाधिकारी के पहुंचने पर असामाजिक तत्व पीछे हटे। इस संबंध में रोबी कुमार सहित नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ...