बलिया, जून 24 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। बोलेरो की चपेट में आकर बालक की मौत के विरोध में जाम करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 23 पर नामजद तथा करीब 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर किया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। हालपुर निवासी अंजनी साहनी के छह वर्षीय पुत्र आयुष की सोमवार को बोलेरो की चपेट में आकर मौत हो गयी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बांसडीह-मनियर मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम किया। इसके चलते लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनकी मांग मृतक के परिवार को मुआवजा तथा स्पीड ब्रेकर निर्माण की थी। पुलिस ने सुबेदार यादव की तहरीर तथा कराये वीडियोग्राफी के आधार पर हालपुर निवासी तथा पूर्व प्रधान यशराम सिंह, रोहित साहनी, राजाराम, छोटेलाल, रिंकू, अशो...