बलिया, फरवरी 26 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत के विरोध में सड़क जाम करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। चार नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों पर फेफना पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गयी है। इलाके के मटीहीं निवासी राजेंद्र राम की 14 वर्षीय बेटी संजना सहदेश गांव के उप्रावि में कक्षा आठ में पढ़ाई करती थी। वह सोमवार की सुबह घर से तैयार होकर साइकिल से स्कूल जा रही थी। इसी बीच गांव के पास ईंट लादकर गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। इससे गुस्साएं लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर चिलकहर-मटिहीं मार्ग को जाम कर दिया। कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इस मामले में फेफना थाने के एसआई वकील सिंह ने श्रीनाथ, राजू राम, सहतू राम, मुकेश सिंह व नितेश भारत...