समस्तीपुर, जुलाई 12 -- कल्याणपुर। पुलिस ने कल्याणपुर हाई स्कूल के समीप गुरुवार को हुई दुर्घटना के बाद सड़क जाम मामले में दस नामजद एवं 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ज्ञात हो की गुरुवार की दोपहर पिकअप के नीचे दबने से ध्रुवगामा सती स्थान निवासी अकलू महतो के 24 वर्षीय पुत्र विजय महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के विरोध में लोगों ने करीब 3 घंटे तक कल्याणपुर हाई स्कूल के समीप सड़क जाम रखा था। लोग मुआवजा एवं पिकअप चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम समाप्त करने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। काफी कोशिश करने के बाद लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया गया। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...