दरभंगा, मई 25 -- शहर के अललपट्टी मोहल्ले में रेलम-रेला का माहौल है। लोग अललपट्टी चौक से 24 नंबर रेलवे गुमटी जाने वाली सड़क के जाम रहने से त्रस्त हैं। लोगों का कहना है कि खस्ताहाल मुख्य सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमित हैं। ऊपर से सड़क के बगल में बने नाले जाम हैं। टूटे स्लैब से दिनभर पानी रिसता है। आमने-सामने दो बड़े वाहनों के आने या रेलवे गुमटी बंद होने पर संकीर्ण सड़क जाम हो जाती है। मोहल्लेवासी बताते हैं कि तीखी धूप में लोग बिलबिला उठते हैं। जाम इस कदर रहता है कि घरों से निकलकर बमुश्किल लोग अललपट्टी चौक तक पहुंचते हैं। लोग मोहल्ले की गलियों के गंदे रहने, नल-जल पाइप नहीं बिछने, जलजमाव, गर्मी में पेयजल की किल्लत आदि का दर्द भी सुनाते हैं। साथ ही स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण से दिनभर धूल-गर्द उड़ रही है। बुनियादी सुविधाओं के अभाव के लिए ...