भभुआ, जून 12 -- दो प्रखंडों को जोड़ने का काम करता है रामपुर-भगवानपुर नक्सलाइट पथ चौड़ाई कम रहने से दो वाहनों के आ जाने से पार करने में होती है दिक्कत (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। दो प्रखंडों को जोड़नेवाली भगवानपुर-रामपुर नक्सलाइट पथ का चौड़ीकरण नहीं किए जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। अगर दो बड़े वाहन आ जाते हैं तो पार करने में दिक्कत होती है। इस तरह की परेशानी मुंडेश्वरी-चैनपुर नहर सड़क एवं बसंतपुर-भभुआ माइनर पथ में भी होती है। पथ चौड़ा नहीं किए जाने से उक्त सड़कों पर बस, मैजिक जैसे यात्री वाहन नहीं चल रहे हैं। इससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। किसान जयप्रकाश पाठक, उमेश सिंह और सर्वदेव मिश्र ने बताया कि भगवानपुर-रामपुर ग्रामीण नक्सलाइट सड़क चौड़ी करने से आमजनों व यात्रियों को सहूलियत मिलती। कई गांवों के पास सड़क अतिक्रमण कर ल...