आरा, नवम्बर 19 -- बिहिया। निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में बिहिया चौरास्ता से आरा-बक्सर एनएच 922 को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण एवं सड़क की दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने बुधवार को किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व व्यक्तियों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे 102 पर बिहिया नगर के धरहरा गांव के समीप जलजमाव को रोके जाने के लिए सड़क की दोनों तरफ बनाये जा रहे नाला निर्माण कार्य व आनंद नगर स्थित सड़क पर जलजमाव हटाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया। मौके पर जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक...