बलरामपुर, मई 2 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। उतरौला से सिद्वार्थ नगर की सीमा महुआ बाजार तक जाने वाली सड़क को दस मीटर चौड़ा करने के लिए शासन ने लगभग 75 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। सड़क चौड़ी होने पर आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उतरौला तहसील मुख्यालय से सिद्वार्थनगर सीमा तक 20.500 किमी लम्बी सड़क की चौड़ाई सात मीटर होने से इस सड़क पर गुजरने वाले वाहनो के बीच अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने राज्य मार्ग 26 को चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। उतरौला से महुआ बाजार सिद्वार्थ नगर सीमा तक सड़क को दस मीटर चौड़ा करने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसके निर्माण के लिए 74 करोड़ 75 लाख रुपये धनराशि की स्वीकृति दी है। इस सड़क...