मिर्जापुर, जुलाई 10 -- विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। लोक निर्माण विभाग ने मिर्ज़ापुर-विन्ध्याचल मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के लिए बुधवार को दूधनाथ चुंगी से बरतर तिराहा तक लगभग दो दर्जन लोगों का अतिक्रमण हटवाने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि दूधनाथ तिराहा से बरतर तिराहा तक राजस्व विभाग ने सीमांकन किया था। इस दौरान पता चला है कि कई लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे लोगों को लोक निर्माण विभाग ने नोटिस देकर पंद्रह दिन के अंदर अपने निर्माण को हटाने का निर्देश दिया है। कहा है कि यदि कोई अपने निर्माण को नही हटाता तब आईपीसी की धारा 441/447 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यदि सरकारी तोड़फोड़ किया गया तो उसका भी व्यय भवन मालिक से ही वसूला जाएगा। बुधवार को नोटिस मिलते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय हो गया। शिवपुर से मिर्ज़ाप...