पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा विधानसभा की जनता मेरे परिवार की तरह है। इस परिवार के हर सदस्य की खुशहाली विकास और सम्मान के लिए मैं दिन -रात समर्पित हूँ। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत धमदाहा प्रखंड अधीन कुआड़ी पंचायत अन्तर्गत हाई स्कूल कुँआड़ी से कहार टोला जानेवाली पथ का कार्यारम्भ करने के बाद कही। लेशी सिंह ने कहा कि मैं अपने धमदाहा विधानसभा वासियों को अपना परिवार मानती हूँ। मैंने अपने विधानसभा की दैव्यतुल्य जनता से जो भी वायदे किए,उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास कर रही हूँ और आपके आशीर्वाद स्नेह से आगे भी करती रहूंगी। इस बीच मंत्री ने बरदेला पंचायत अन्तर्गत लक्ष्मीपुर से कुड़िया टोला बरदेला जानेवाली पथ का भी का...