भभुआ, जुलाई 10 -- जंगल होकर आने-जाने में जानवरों के हमले से डरते हैं ग्रामीण और छात्र झड़पा, बिदुरी, ओखरगाड़ा, दारीहरा, कोल्हुआ, पटपर, बडीहां के लोग परेशान (भोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड से 9 किमी. दूर पश्चिम शहरवा टांड़ से बिदुरी गांव तक एक किमी. की दूरी में अनगिनत गड्ढे उभर आए हैं। यह सड़क मिट्टी-मोरम से बनी है। पिछले साल पानी की धार में मिट्टी बह गई थी। उसके बाद इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी। इस पथ से आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। इस परेशानी से बचने के लिए ग्रामीण और छात्र बडीहां से बिदुरी होते हुए दरियवा जंगल पार करके झड़पा पहुंचते हैं और वहां से पक्की सड़क पकड़कर अधौरा आते हैं। इसी रास्ते वह अपने गांव भी लौटते हैं। बडीहां के अमरेंद्र अगरिया व बिदुरी के रामसकल साह ने बताया कि शहरवा टांड़ से बडीहां तक तीन किमी. तक मिट्टी मोरम ...