चतरा, अगस्त 21 -- चतरा प्रतिनिधि दिभा मोहल्ला की मुख्य सड़क की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। हल्की बारिश के बाद ही पूरी सड़क पर पानी जम जाता है, जिससे लोगों का आवागमन कठिन हो जाता है। सड़क पर बने गड्ढे पानी में छिप जाते हैं और राहगीरों को सावधानी से चलना पड़ता है। कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह स्थिति और भी परेशानी भरी है। बच्चे अक्सर कीचड़ और पानी से होकर गुजरते हैं, जिससे अभिभावक चिंतित रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर बार-बार गैस पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए खुदाई की जाती है। लेकिन खुदाई के बाद गड्ढों को सही तरीके से नहीं भरा जाता, जिससे सड़क और अधिक जर्जर हो जाती है। हर बरसात में स्थिति और बिगड़ती जाती है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। नती...