चतरा, जून 18 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड की राजपुर पंचायत अंतर्गत झाबर स्थित आरइयो पथ से डाक बंगला तक की सड़क जर्रजर हो गई है। बारिश होने पर उक्त सड़क गड्ढों व कीचड़ों में तब्दील हो गया है। इस सड़क से सुरहुद हेमरा लुटा आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आना-जाना लगा रहता है। सड़क खराब रहने के कारण अकसर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ग्रामीण इंद्रदेव राणा ने बताया कि सड़क खराब रहने के कारण ग्रामीणों को आधा किलो मीटर के बजाय तीन किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। हालांकि राजपुर पंचायत के मुखिया छोटू सिंह ने गड्ढे सड़क में डस्ट भरवाया था, लेकिन वह भी कीचड़ों में तब्दील हो गया। इस स्थिति में लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीण विनोद चंद्रवंशी नरेश राणा दीनानाथ दांगी डोमन दांगी कैलाश राम इंद्रदेव राणा वार्ड सदस्य सरिता देवी प्रकाश राणा प...