बलरामपुर, जून 14 -- श्रीदत्तगंज, संवाददता। उतरौला मुख्य बाजार से अल्लानगर से रसभरिया होते हुए जनुका तक जाने वाला मार्ग जर्जर है। बसपा शासनकाल में अल्लानगर ग्राम पंचायत को अम्बेडकर गांव घोषित किया गया था। उसके बाद गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था। इस क्षेत्र में आने वाली बाढ़ से सड़कें टूटकर बिखर गई है। सड़कों पर हुए गड्ढों से ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है। इस सड़क के निर्माण की मांग ग्रामीण पांच वर्षों से कर रहे हैं। बावजूद सड़क निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। सड़क खराब होने पर सबसे बड़ी समस्या महिला मरीजों को होती है। गर्भवती महिलाओं को सीएचसी उतरौला जाने में खासा परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस मार्ग को जल्द से जल्द दुरस्त कराने की मांग की है।

हिंदी ह...