वाराणसी, नवम्बर 6 -- बड़ागांव, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाबतपुर कपसेठी मार्ग पर पतेर गांव के पास बुधवार शाम को वाहन की चपेट में आने से ईंट भट्ठे पर काम करने वाला 35 वर्षीय एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही भट्ठा संचालक और आसपास के लोग उसे पास के निजी चिकित्सालय ले गये, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान एवं भट्ठा संचालक संतोष सिंह ने वाहन एवं चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। झारखंड प्रांत के लातेहार जनपद अंतर्गत थाना हेरतगंज क्षेत्र के ग्राम लावागढ़ निवासी पवन कुमार नामक मजदूर पतेर गांव में एक भट्ठे पर काम करता था। मृतक की एक 5 वर्षीय बेटी है। घटना ...