देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, उमेश शुक्ल। बैतालपुर- बलटिकरा मार्ग को लेकर भाजपा के दो जनप्रतिनिधि आमने सामने हो गए हैं। वजह मार्ग निर्माण का श्रेय लेना है। मार्ग का 30 सिंतम्बर को शिलान्यास होना था, पर इसी लड़ाई में स्थगित हो गया। इसके बाद दोनों प्रतिनिधियों ने फेसबुक पर इस मार्ग को स्वीकृत कराने को लेकर पोस्ट डाल दिया। उनकी इस जंग में समर्थक भी कूद पड़े। सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थक एक दूसरे के दावों को बखिया उधेड़ने में लगे रहे। करीब 9 किमी लम्बा बैतालपुर- बलटिकरा मार्ग वर्तमान में 3.75 मीटर चौड़ा है। इस मार्ग को 5.50 मीटर चौड़ा करने की स्वीकृति करीब दो माह पहले मिली थी। स्वीकृति के समय एक जनप्रतिनिधि ने फेसबुक पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इस मार्ग के चौड़ीकरण पर 19 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इस मार्ग को लेकर विवाद की शुरुआत शिलान्यास की तिथ...