जौनपुर, मार्च 24 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवादसिरकोनी ब्लाक क्षेत्र के कबूलपुर-नत्थनपुर सड़क को गड्ढा मुक्त करने के चक्कर में नहर के कई मुख्य कुलावों को पाट दिया गया है। ऐसे में अब किसानों को सिचाईं के लिए पानी से वंचित हो गए हैं। टोल प्लाजा पर टैक्स बचाने के चक्कर में भारी वाहनों के उधर से गुजरने पर कुलावा पट गया है। गोमती नदी पर स्थापित मोथहा पम्प नहर से कल्याणपुर, बीबीपुर, बलझुरिया, चकिया, चकघाटमपुर, कबूलपुर, वीरभानपुर, नत्थनपुर, सैदनपुर सहित कई गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है। लेकिन जब से वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हौज में टोलप्लाज़ा बना है। तब से काफी संख्या में भारी वाहन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में जफराबाद बाईपास होते हुए ऊक्त नहर पर बने सड़क का उपयोग करते हैं। जिसके कारण सड़क की हालत खराब होने लगी है। सड़क के साथ नहर के म...