भागलपुर, सितम्बर 20 -- सनगर पंचायत अकबरनगर के सभागार कक्ष में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो की समस्या से कार्यपालक अभियंता व मुख्य पार्षद को अवगत कराया। इस दौरान वार्ड में पीसीसी सड़क व नाला सहित नगर पंचायत भवन बनाने की मांग उठी। साथ ही नगर पंचायत के अधिकांश क्षेत्र में किसानों की आबादी होने के कारण होल्डिंग कर में परेशानी हो रही है। होल्डिंग कर से पूर्व राजस्व रसीद कटाने के लिए शिविर लगाने की भी मांग की गई। जबकि आवास योजना में एक क़िस्त मिलने के बाद भवन निर्माण अधूरा पड़ा है। वहीं बैठक में आगामी पर्व को लेकर विशेष साफ-सफाई, तिरंगा लाइट, अकबरनगर ऑटो स्टैंड सहित विषयावर निम्न मुद्दों सभी वार्डो के समक्ष विस्तार पूर्वक चर्चा कर कई योजनाओं पर...