साहिबगंज, फरवरी 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि। सड़क को अतिक्रमण कर दुकान का सामान रखने जाने से राहगीर व आम लोगों को हो रही परेशानी को मंगलवार को थाना के एसआई प्रमोद गुप्ता ने शहर में भ्रमण कर संबंधित लोगों को हिदायत दी। दुकानदारों को हिदायत देते हुए बाहर सड़क पर सामान न लगाने की हिदायत दी है अगर ऐसा करते दोबारा पाया गया तो आवश्यक कार्रवाई होगी। छोटे-बड़े वाहन चालकों को भी बीच सड़क पर जहां- तहां, चौक चौराहे पर वाहन नहीं लगने एवं यात्री चढ़ाना उतारने की हिदायत दी गई। बताया गया कि बीते एक सप्ताह के अंदर फुलवरिया चौक से लेकर नवगाछी और तीनपहाड़ मोड़ से मुरली तक लगभग 20 से 22 छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटना हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...