लातेहार, नवम्बर 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के पुल नदी के पास पीडब्ल्यूडी सड़क और छठ घाट जाने के रास्ते को अतिक्रमण करने की शिकायत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में की है। सतेंद्र सिंह, अमन गुप्ता, रौशन कुमार आदि कई लोगों ने ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद द्वारा अनुशंसित आवेदन को शिविर में देकर अंचल विभाग को अवगत कराया। साथ ही कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की मापी की गई थी और मापी के लाल निशान लगाने के बाद ही काम करने के लिए वैसे लोगों निर्देशित किया था, लेकिन लाल निशान नहीं लगा। नदी से करीब 144 फिट छोड़ कर ही कोई निर्माण करना है। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी ही है। जमीन खरीदने वालों का नाम भी आवेदन के साथ दिया गया है। ग्रामीणों ने सीओ से इसकी जांच कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।

हिं...