चमोली, अगस्त 26 -- प्रखंड के अंतगर्त रिखाली -नैल -जागड़ी - सेरा मोटर मार्ग के सुधारिकण एवं डामरीकरण किये जाने की मांग को लेकर आगामी 29 अगस्त को ममं दलों, युवक मंगल दलों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा तहसील एवं लोनिवि कार्यालय का घेराव किया जायेगा। यह जानकारी नगर गैरसैंण के व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट ने दी। बताया कि एक वर्ष पूर्व 15 जुलाई 2024 को इस मांग के लिए ग्रामीणों ने तहसील एवं लोनिवि कार्यालय का घेराव कर सीएम एवं लोनिवि मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया था लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी आज भी स्थिति जस की तस बनी हुयी है। सड़क खराब होने का सबसे अधिक कुप्रभाव इस क्षेत्र में स्थित राजकीय महा विद्यालय में आने -जाने वाले छात्रों पर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...