भदोही, फरवरी 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सड़क की मध्य बिंदु से सीमांकन कराकर दोनों तरफ बराबर सीमा पर निर्माण कराने की मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे रेवड़ापरसपुर ग्रामीणों ने डीएम को पत्रक सौंपा। मामले की निष्पक्षता से जांच कराते हुए मनमानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जघई, दुर्गागंज-भदोही हाईवे रोड के निर्माण कार्य की प्रक्रिया चल रही है। हाईवी मार्ग पर नियम है कि सड़क के मध्य से दोनों तरफ किनारे बराबर निर्माण कार्य कराया जाता है। पूर्व में हम लोगों को नोटिस दी गई थी। नोटिस के बाद दोनों तरफ के सीमांकन निर्धारित किए थे। मकान ध्वस्त किए जाने के बाद काम शुरू हुआ। लेकिन इन दिनों एनएच के कुछ कर्मचारी एवं हल्का लेखपाल की मिली भगत से दबंग व्यक्तियों के प्रभाव में आकर पूर्व में हुए सीमांकन को दर क...