मऊ, जनवरी 13 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सड़क के बीच लगे होर्डिंग हटाने और मुख्य मार्गों पर बने अवैध कट बंद करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अवैध खनन से दुर्घटना होने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगवाने तथा वाहनों की गति को धीमी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने फोरलेन मार्गों पर अभियान चलाकर अवैध कट को बंद करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा अभियान चलाकर सड़कों के किनारे अवैध रूप से रखी निर्माण सामग्री को हटाने तथा अवैध कब्जों से पटरियों को मुक्त करा...