दुमका, नवम्बर 25 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया के शीदपहाड़ी मोड़ से मसानजोर तक हो रहे सड़क के चौड़ीकरण में कोलारकोन्दा पानी टंकी के पास सड़क के बीचोबीच पुलिया निर्माण के लिए गड्ढे खोदे जाने पर रविवार की शाम को एक युवक उक्त गड्ढे में गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को बेहोशी की हालत में गड्ढे से बाहर निकाला गया। साथ ही होश में लाने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस के सहारे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। इस संबंध में ग्रामीण राजकिशोर मिर्धा ने बताया कि कोलारकोन्दा निवासी सुनील हांसदा उम्र 45 वर्ष अपने किसी काम से साइकिल लेकर मकरमपुर गया हुआ था। शाम के समय घर लौटने के क्रम में उक्त निर्माणधीन पुलिया के गड्ढे में गिर पड़ा। जिससे सुनील हांसदा का सिर फट गया एवं चेहरे...