सिद्धार्थ, अप्रैल 20 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम गोल्हौरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बरगदवा पुल मोड़ के पास शनिवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हादसे में बाइक सवार संदीप गिरि(27) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथ में मौजूद आलोक गौतम(18) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इटवा सीएचसी में इलाज चल रहा है। दोनों युवक इटवा थाना क्षेत्र के गौरा मंगुआ गांव के रहने वाले थे। वे बांसी क्षेत्र में कहीं मिठाई बनाने के लिए गए थे। देर रात घर लौटते समय यह हादसा हुआ है। संदीप गिरि की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष गोल्हौरा राजेश कुमार गुप्त ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले मे...