दरभंगा, नवम्बर 1 -- बेनीपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को बेनीपुर के जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में प्रस्तावित चुनावी सभा खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गयी। हालांकि बारिश होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे हुए थे, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण सभा को रद्द कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर से बहेड़ी होते हुए सड़क मार्ग से बेनीपुर पहंुचे। यहां उन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की लंबी कतार लगी थी। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक था। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री का काफिला धेरुख, बेनीपुर, आशापुर, मझौड़ा व धरौड़ा होते हुए कंथूडीह, हावीभौआड़, हरिपुर, लुल्हवा चौक से सकरी की ओर रवाना हो गया। इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवाद...