फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने नीलम-बाटा रोड के डिवाइडर से दो धार्मिक स्थलों के ढांचों पर बुलडोजर चला दिया। निगम के दस्ते ने बुधवार दोपहर को यहां पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ की कार्रवाई से यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। नीलम-बाटा रोड के डिवाइडर पर काफी वर्षों से एक धार्मिक स्थल बना हुआ था। इससे थोड़ा आगे एनआईटी-एक कट की ट्रैफिक लाइट पर पर किसी ने एक और धार्मिक स्थल बना दिया था। इस वजह से यहां ट्रैफिक के लिए समस्या बनी हुई थी। कुछ लोग डिवाइडर से इन ढांचों को हटाने की मांग कर रहे थे। लोगों की शिकायतों के मद्देनजर नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता बुधवार दोपहर को नीलम-बाटा रोड पहुंच गया। यहां पर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने धार्मिक पर बुलडोजर चला दिया। इससे कुछ ही मिनटों में उसे जमींदोज कर दिया। इसके बाद निगम के द...