बरेली, जुलाई 22 -- बरसेर। गांव सुनरासी में पीडब्ल्यूडी की सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे और जलभराव से स्कूल के बच्चों व राहगीरों को परेशानी हो रही है लेकिन जिम्मेदार लोग मौन हैं। ब्लाक रामनगर के गांव सुनरासी में पीडब्ल्यूडी ने रामपुर की सीमा तक सड़क बनवाई थी, जो सुनरासी से होकर गुजरती है। रामपुर की सीमा से गांव में घुसते ही सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। विभाग की लापरवाही से स्कूल के बच्चों को हर रोज घुटनों तक पानी से होकर स्कूल जा रहे हैं। कई बार बच्चे चोटिल भी हुए हैं। ग्रामीण समय सिंह, नन्हे, बबलू, बाबूराम आदि ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...