सोनभद्र, अप्रैल 26 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के किरबिल स्थित मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम एक ढाबे के पास टैंकर के धक्के से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बैठे एक युवक पर चढ़ गई। इससे युवक की मौत हो गई तथा बाइक सवार घायल हो गया। बाइक सवार किरबिल बाजार से अपने घर जा रहा था। म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव निवासी 22 वर्षीय दीनानाथ प्रजापति पुत्र राजकरन शुक्रवार की शाम बाइक से किरबिल बाजार आया था। देर शाम वह किरबिल बाजार से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह किरबिल गांव में मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर स्थित एक ढाबे के समीप पहुंचा, इसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे धक्का मार दिया। धक्का लगने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बैठे 35 वर्षीय प्रेमलाल खरवार पुत्र स्व. रतन निवासी किरबिल के उप...