साहिबगंज, सितम्बर 28 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो- बोआरीजोर मुख्य पथ के रांझन मोड़ के पास तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने सड़क किनारे बैठी एक महिला को टक्कर मार दी। दुघर्टना में सोना मुनी मड़ैया(60) के सर में गंभीर चोट आई। अचेत अवस्था में वृद्ध महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल महिला के पुत्र बोहा मड़ैया ने बताया कि उसकी मां राझन मोड़ के पास सड़क किनारे बैठी थी। अचानक तेज रफतार से एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मां को सर में गंभीर चोट लगी है। बरहाल सीएचसी के चिकित्सक डॉ. सुदामा साहा के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...