रायबरेली, जुलाई 5 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली गेट के सामने सड़क पर दोनों ओर पुलिस की ओर से सीज किए वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। लोग उमस भरी गर्मी में घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। नगर कोतवाली रोड पर पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहनों को सड़क के दोनों ओर बेतरतीब खड़ी करा दी गई। जबकि ऊंचाहार मुख्य से सलोन मार्ग को जोड़ने वाला प्रमुख सड़क है। इसी मार्ग पर सलोन मार्ग के किनारे रेलवे क्रॉसिंग है। ट्रेन निकलने के समय फाटक बन्द हो जाता है। जिसके चलते बाइक सवार और चार पहिया वाहनों की भीड़ जमा हो जाती है। सड़क पर पुलिस द्वारा सीज वाहन सड़क का दोनों और खड़े होने से घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते यातायात बाधित हो जाता है। जाम में फंसे आफताब, संदीप कुमार, पवन कुमार, ममता सिंह, शालिनी, मधुमती ने बताया क...