चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के पुराना बस्ती सिस्टर निवेदिता कॉलेज के पास सड़क के किनारे कचरा जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं सड़क के किनारे कचरा जमा होने से कचरा के आसपास ही मवेशियों का भी जमावाड़ा लगा रहता है, जिस कारण दुर्घटना की भी स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुराना बस्ती को सिस्टर निवेदिता महिला इंटर कॉलेज के रास्ते चक्रधरपुर-राउरकेला एनएच 320 डी को जोड़ने वाली सड़क पर सिस्टर निवेदिता महिला इंटर कॉलेज और एनएच 320 डी के बीच में सड़क के किनारे कचरा फेंका जाता है, जिसकी सफाई नहीं होने से अब वहां कचरों का अंबार लग गया है। वहीं कचरों का अंबार लगने के कारण नालियां भी जाम हो गई है और मवेशियों का अड्डा बन गया है। इस कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से कचरों की सफ...