हरदोई, मार्च 13 -- पाली। पाली शाहाबाद मार्ग पर बाढ़ के दौरान सड़क कटने से हुई गहरी खाई में बुधवार देर रात एक बाइक और एक कार गिर गई। बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। वहीं, कार सवार भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। राहगीर पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से हादसा होने की बात कह रहे हैं। सड़क कटी होने की जानकारी के लिए कोई सांकेतिक बोर्ड लोकनिर्माण विभाग ने नहीं लगाया है। हादसे में मरने वाले के घर में होली की खुशियां मातम में बदल गई। आगमपुर के पास बने पैंटून पुल को हटा दिया गया है। पुल हटने से खाली हुई खाई में बुधवार रात 11 बजे के आसपास एक बाइक गिर गई। बाइक सवार रामाधार (35) निवासी सेमरियापुर थाना मंझिला और गोपाल निवासी कुंवरपुर थाना बेहटा गोकुल के चोट लग गई। पुलिस ने दोनों को सीएचसी शाहाबाद भेजा, जह...