खगडि़या, मई 12 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि सौढ उत्तरी पंचायत के दुधैला में सड़क आज तक नहीं पहुंचा है। सांसद विकास मद से बनाये गए सड़क आधे रास्ते में ही समाप्त हो गया है। आज दुधैला के लोग बारिश के मौसम में कच्ची सड़क से जाने को मजबूर हो रहे हैं। हाल ही में सांसद विकास मद से महज तीन सौ मीटर सड़क का निर्माण किया गया है। शेष सड़क निर्माण की आस में पड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के दुधैला गांव में सत्र 2023-24 में सांसद विकास योजना की राशि से जीएन बांध से होते हुए अर्जुन रजक के घर तक तकरीबन आठ लाख की राशि से मिट्टी भराई ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। शेष जगह अभी तक निर्माण कार्य के लिये कोई पहल नहीं की जा रही है। लेकिन विभाग के अधिकारी व संवेदक की उदासीनता के कारण बीच में ही सड़क निर्माण कार्य दम तोड़ चुकी है।...