कौशाम्बी, जून 7 -- नेवादा ब्लॉक के बिगहरा गांव से उमरवल जाने वाले सड़क की मरम्मत न होने से बिगहरा गांव के मजरा टिकरा व उमरवल के लोगों का राह चलना मुश्किल हो रहा है। जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों में नाराजगी है। नेवादा ब्लॉक से पुरखास जाने वाली सड़क से बिगहरा, टिकरा व उमरवल गांव के लिए सड़क गई है। जिम्मेदारों ने पुरखास रोड से बिगहरा गांव तक तो सड़क का डामरीकरण करा दिया है पर बिगहरा से टिकरा व उमरवल तक का मार्ग गड्ढों में तब्दील है। इससे आने-जाने वाले दोनो गांवों के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दोनो गांवों के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि बारिश से पहले सड़क की मरम्मत करा दें। ऐसा नहीं हुआ तो बारिश के दिनों में लोगों का राह चलना मुश्किल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...