अयोध्या, जून 14 -- तारुन,संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज बाजार में शुक्रवार की शाम सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे चार लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। दो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम सभा नरायन पुर की लालगंज बाजार निवासी 60 वर्षीय विजय बहादुर अपने मकान में हैण्डपम्प की बोरिंग करा रहे थे। इसी बात को लेकर उनका 27 वर्षीय बेटा अमित कुमार,54 वर्षीय मुन्नीलाल तथा गोदवा निवासी 65 वर्षीय चिंताराम वर्मा सड़क के किनारे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ग...