सोनभद्र, मार्च 2 -- सांगोबांध। बभनी बाजार से चौना सांगोबांध तक प्रधानमंत्री सड़क के किनारे पटरी पर इन दिनों झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है। लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क के किनारे दोनों तरफ पटरी पर विशाल जंगल की तरह झाड़ी निकली हुई है। जिससे कहीं भी पूरी तरह से पटरी नहीं दिखाई देता। सड़क के किनारे पटरी पर झाड़ियों के निकल जाने से प्रतिदिन यातायात में ग्रामीणों को हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बन रहती है। बरसात के दिनों में बारिश के पानी से कही कही तो पटरी भी टूट कर बह गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों में रामदेव, महेश, बबलू, रितेश कुमार, राजाराम, इंद्रदेव, नरेश कुमार आदि का कहना है कि यदि सड़ककी दोनों तरफ झाड़ियों की कटाई व सफाई हो जाती तो बहुत बड़ी सहुलियत हो जाती। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...